Wednesday, 6 February 2019

ITI स्टूडेंट्स का कारनामा: महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएगी ये बाइक, देखें VIDEO

नाशिक के दिंडोरी तहसील के खेडगांव के ITI के छात्रों ने हायब्रिड बाइक तयार की है. पेट्रोल के साथ यह बाइक बैटरी पर भी चलती है. गाड़ी के पेट्रोल का औसतन 60 किमी और बैटरी पूरी चार्ज हो तो गाड़ी 120 किमी चलती है. गाड़ी की खास बात यह है की जब गाड़ी पेट्रोल पर चलती है तो उससे उत्पादित ऊर्जा पर बैटरी चार्ज होती है. इन बच्चों का मानना है कि गाड़ी से घर और कॉलेज जाते समय काफी पेट्रोल खर्च होता है. इसी पर उपाय के लिए इन विद्यार्थियों ने हायब्रिड बाइक बनाई है. गाड़ी दो इंधन यानी पेट्रोल और ग्रीन एनर्जी बैटरी पर चलती है. इस बाइक में कुल मिलाकर 4 बैटरियां जुड़ी हैं. पेट्रोल के बढ़ते दामों पर यह उपाय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बाइक बनाने में 40 हजार रूपये की लागत आई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2TrSNJr

Related Posts:

0 comments: