Wednesday, 2 January 2019

HAPPY NEW YEAR: समन्दर किनारे जुहू चौपाटी पर ऐसे हुआ नये साल का स्वागत

नये साल का स्वागत करने के लिए मुंबई में देर रात तक लोग जश्न मनाते नज़र आए. खासकर मुंबई के जुहू चौपाटी पर बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से एक दूसरे से गले मिलकर, एक दूजे को नये साल की बधाई देते हुए लोग दिखाई दिए. साथ ही, जुहू चौपाटी पर जैसे ही नये साल का आगाज़ हुआ, सैलानियों ने एक साथ सभी को नए साल की बधाई दी. इस दौरान सैलानियों ने विशेषकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को नये साल की मुबारकबाद दी और उनके लिये गीत भी गाये. इस पूरे जश्न का जायज़ा लिया हमारे सवांददाता सर्वेश तिवारी ने.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2AoYqk9

0 comments: