Wednesday, 2 January 2019

HAPPY NEW YEAR: शिर्डी में भी जश्न, ऐसे हुई आतिशबाज़ी और 2019 का स्वागत

नया साल मनाने लाखों भक्त शिर्डी साईंधाम पहुंचे. भगवान के दरबार में भी नया साल श्रद्दापूर्वक मनाया गया. शिर्डी साईंबाबा के पावन धाम में बच्चे, बुढे और युवा सभी बीते साल का शुक्रिया अदा करते और नये साल का स्वागत करते हुए दिखाई दिए. जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर टिकी, भक्तों ने साईंनाम का जयघोष किया. साईंबाबा के सुवर्ण कलश पर आतिशबाज़ी हुई. सबने एक दूसरे के लिए नये साल की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं कीं. नये साल के मौके पर साईं का मंदिर फूलों से सजाया गया, हर तरफ रोशनी की गई. नये साल पर लाखों भक्तों ने साईंबाबा के दर्शन किए.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2R2ohbZ

0 comments: