गुजरात के मोरबी में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मेन हाईवे पर एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारकर गंभीररूप से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक कार ने दूसरे कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बेहद खतरनाक ढंग से दूसरी तरफ जाकर जाकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. बाइक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क पर जा गिरा. खबरों के मुताबिक यह हादसा बीते 17 जुलाई का है. कार और बाइक की टक्कर का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार तेज रफ़्तार के कारण इस कदर संतुलन खो चुकी थी कि कार चालक को ब्रेक तक मारने का मौका नहीं मिला और कार बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर कर सीधे खेत में जा गिरी. हादसे में बाइक सावर बुरी तरह से जख्मी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले ने कार को कब्जे में लेते हुए कार मालिक को भी हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच जारी है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2mAS8a9

0 comments: