Friday, 20 July 2018

रोड पर सरेआम चलने लगीं लाठियां

बिहार के रोहतास जिले के मुख्यालय सासाराम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के पास सरकारी फार्म की बिक्री को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. जानकारी के मुताबिक माडल थाना के पास ही स्थित सड़क पर फार्म बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच में पहले बहस हुई और थोड़ी ही देर के बाद दना-दन लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई. वहीं किसी ने तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सदर प्रखंड कार्यालय के पास कुछ लोग जाति-आय-आवासीय सहित विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए फार्म की बिक्री करते हैं, उसी को लेकर दो पक्षों में कुछ विवाद हो गया और दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे. फिलहाल मामला शांत है और शिकायत दर्ज होने के बाद जांच चल रही है.​

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LwjJDW

Related Posts:

0 comments: