Wednesday, 18 July 2018

भीड़ ने प्रेमी युवक को पीटा

बिहार के वैशाली जिले में उग्र भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक जिले के गोरौल थाना इलाके में एक युवक को युवती के साथ इश्क फरमाना महंगा पड़ गया. युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, भीड़ उग्र हो उठी और कानून को अपने हाथों में लेते हुए बेखौफ लोगों ने प्रेमी युवक की दाढ़ी और बाल जबरन मुड़वा दी. इसके अलावा भीड़ ने आरोपी युवक को सरेआम प्रताड़ित भी किया और मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. कथित तौर पर भीड़ का आरोप था कि युवक जिस युवती को पढ़ता था, उसी के साथ इश्क फरमाने लगा. यही नहीं इसके अलावा भीड़ का यह भी आरोप था कि युवक फेसबुक के जरिये युवती को ब्लैकमेल भी कर रहा था. इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और एक कमरे में बंद करके बेरहमी से मारा-पीटा. हैरानी की बात ये है की गांव में हुई इस मारपीट की चर्चा हर तरफ हो रही है, वहीं पुलिस इस मामले में पूरी तरह से बेखबर है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2zKUlZS

0 comments: