Wednesday, 18 July 2018

छेड़खानी के आरोपी की हुई सरेआम पिटाई

बिहार की राजधानी पटना के देहात क्षेत्र में गांव की पंचायत ने छेड़खानी करने वाले युवक की सरेआम पिटाई करके मनचलों को सख्त संदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक फतुहा के शिव चक गांव की पंचायत ने पीड़ित महिला की शिकायत पर छेड़खानी करने वाले युवक को सरेआम 5 चप्पल मारने का आदेश दिया. खबरों के मुताबिक आरोपी युवक महिला के घर में चोरी और छेड़छाड़ के इरादे से घुसा था. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की मामले की शिकायत अभी तक थाने में नहीं पहुंची है. इसलिए वो कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पटना सिटी के फतुहा थाने के शिव चौक गांव का रहने वाला आरोपी युवक बब्बर कुमार गांव के ही रहने वाले मीतू कुमार के घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा. वहीं महिला ने आरोपी की हरकत भांपते हुए शोर मचाया तो गांववालों ने उसे पकड़ लिया. घटना के अगले दिन पीड़िता मीतू कुमार ने गांव में पंचायत बुलाई. गांव की पंचायत ने बब्बर को दोषी मानते हुए बतौर सजा सार्वजनिकतौर पर 5 चप्पल मारने का आदेश दिया. आदेश के बाद गांव वालों ने बब्बर कुमार की चप्पलों से पिटाई की.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Js5KgS

0 comments: