Friday, 15 June 2018

शिकारी खुद बन गया शिकार, छोटे सांप ने ले ली बड़े सांप की जान

ओडिशा के कोरापुट में 3 फुट के सांप ने अपने से दोगुने बड़े सांप की गर्दन को कसकर जकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक बड़े सांप ने छोटे सांप को खाने की नीयत से हमला किया. पहले तो छोटा सांप बचकर भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बड़े सांप ने उसे छोड़ा नहीं थक-हार कर छोटे सांप ने भी हमला कर दिया और बड़े सांप को ऐसे जकड़ लिया कि उसका दम घुटने लगा. बड़ा सांप शिकार करने आया था और बाद में खुद ही शिकार हो गया. दोनों सापों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2JKMrQP

Related Posts:

0 comments: