Friday, 15 June 2018

मंजीत ने बदला अंडे का फंडा, बना चुके हैं 1000 से ज्यादा पोट्रेट

अजब भी-गजब भी के आज के अंक में न्यूज 18 कुछ अद्भुत और असाधारण की तलाश में आ पहुंचा है देश के उत्तर-पूर्व में मौजूद असम राज्य के तिनसुकिया शहर में. तिनसुकिया शहर को असम के इंडस्ट्रियल शहर के तौर पर जाना जाता है. अब बात जहा हट के, जी हां, अंडे का फंडा भी गज़ब है. इस अंडे को अलग-अलग तरह से खाया जाता है लेकिन क्या खाने के अलावा भी अंडे का कोई और प्रयोग हो सकता है. इसके लिए आपको मिलना पड़ेगा तिनसुकिया के 29 साल के मंजीत कुमार शाह से. इनके दिमाग में अंडे को देखकर उसे खाने का आईडिया नहीं आता, बल्कि इनके अन्दर एक कलाकार जाग उठता है. मंजीत माकुम के एक स्कूल में आर्ट टीचर हैं. इससे ज़ाहिर है कि मंजीत की दिलचस्पी पेंटिंग और स्केचिंग में होगी. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आर्ट से अंडे का क्या लेना देना है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ज़रा ठहरिए और एक नज़र डालिए इस अंडे पर. जरा ध्यान से देखने पर आपको अंडे पर बना आर्ट साफ नज़र आएगा. अंडे के खोल पर मंजीत जी ने अपनी आर्ट का जो नमूना पेश किया, उसमे एक दो नहीं बल्कि एक हज़ार से भी ज़्यादा पोट्रेट बने हुए हैं. हाल ही में कर्नाटक के स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी से फाइन ऑर्ट्स में एमए की डिग्री लेने वाले मंजीत साल 2013 में अंडे पर दुनिया की 1390 नामी गिरामी हस्तियों के मिनी पोर्ट्रेट्स बनाये और मंजीत के उस आश्चर्यजनक कारनामे को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली. इसी तरह मंजीत ने एक अंडे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट्स भी बनाए हैं. इतना ही नहीं मंजीत ने चावल के दानों पर भी अपने ऑर्ट का मैजिक दिखाया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2HRdKas

Related Posts:

0 comments: