
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में दो ठग महिलाओं ने एक ज्वैलरी शॉप में बड़े ही शातिराना अंदाज में लाखों रुपये के कंगन चोरी कर लिए. चोरी करते हुए महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दोनों महिलायें सोने के कंगन चुराकर बैग रखती हैं और किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगती है. मामले का खुलासा तब हुआ जब ज्वैलरी शोरुम बंद करने से गहनों का स्टॉक चेक करने पर सोने के दो कंगनों के गुम होने की जानकारी मिली. जिसके बाद शोरुम मालिक ने तत्काल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया. जिसमें दोनों महिलाएं कंगन चुराते हुए दिखाई दे रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सरदार पटेल मार्ग के मनमोहन ज्वैलर्स का है. जहां पर दो महिलाएं ज्वैवरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने दाखिल हुई थीं. दोनों महिलाएं दुकानदार से सोने के मंहगे कंगन दिखाने की मांग की, जिसके बाद शोरुम कर्मियों ने कई तरह के डिजाइन की चूड़ियां पसंद करने के लिये महिलाओं को दिखाया. कंगन देखने के दौरान एक महिला ने एक सेट कंगन चुराकर छिपा लिया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दुकानदार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आभूषण व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज करके चोरी करने वाली महिलाओं को तलाश रही है. लेकिन अभी तक पुलिस महिला चोरों को पकड़ नहीं पाई है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2wlU8dP
0 comments: