Wednesday, 9 May 2018

CCTV: शातिर चोर बने पुलिस के लिए सिरदर्द, पलक झपकते ही उड़ा देते हैं बाइक

राजस्थान के भरतपुर में रोजाना हो रही बाइक चोरी की वारदातों ने आम जनता के साथ-साथ भरतपुर पुलिस की नाक में दम कर रखा है. हालात यह हो गए हैं कि ये शातिर चोर रोजाना कहीं न कहीं से बाइक पार कर देते हैं और पुलिस को ठेंगा दिखाते रहते हैं. जानकारी के मुताबिक चोरों ने मथुरा गेट थाना इलाके को अपना मुख्य केंद्र बना रखा है और पिछले दिनों तो चारबाग क्षेत्र से तो चोरों ने लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर दिया. इस बार पुलिस के हाथ एक सफलता जरूर लगी है और एक बाइक चोर मोरी चारबाग इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की गिरफ्त में आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि चोर नुक्कड़ पर फोन से बात करने का नाटक करते है औऱ आने-जाने लोगों पर निगाह रखते है. चोर को जैसे ही लगता है कि मौका सही है, वह बाइक चुराकर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो सरगर्मी से चोरों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस का यह भी मानना है कि अगर यह चोर पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है तो अन्य कई वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Io3YAI

0 comments: