Thursday, 18 December 2025

भारत की ग्लोबल हिस्सेदारी ढही, 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

भारत का ग्लोबल मार्केट कैपिटलाइजेशन में हिस्सा साल 2025 में अब तक काफी गिर गया है और अब यह सिर्फ 3.47% रह गया है. यह स्तर भारत के लिए जुलाई 2023 के बाद सबसे कम है. पिछले साल जुलाई 2024 में यह हिस्सा 4.64% के रिकॉर्ड हाई पर था, लेकिन इसके बाद लगातार गिरावट जारी है. सितंबर 2024 में भारत की हिस्सेदारी 4.5% थी, जब शेयर बाजार अपने पीक पर था. उसके बाद दिसंबर 2024 में यह गिरकर 4.18% पर आ गई.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/toySbNV

0 comments: