साल 1995 में फिल्म बरसात से बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. दोनों की पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस मूवी के गानों का खुमार आजतक लोगों पर छाया हुआ है. बरसात का गाना ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ सबसे सुपरहिट ट्रैक में से एक है. बॉबी देओल गाने में सफेद घोड़े पर सवार होकर प्रिंस चार्मिंग की तरह एंट्री लेते हैं और नौसिखिया हसीना ट्विंकल खन्ना उनके प्यार में दीवानी हो जाती हैं. नीलम परी सी खूबसूरत ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल की केमिस्ट्री देखने लायक है.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/Dxy8OUB
Home
बॉलीवुड Latest News
बॉलीवुड News
बॉलीवुड News in Hindi
BOLLYBOOD
वो गाना, सफेद घोड़े पर सवार होकर आए बॉबी देओल, आजतक छाया है खुमार

0 comments: