Friday, 22 August 2025

जब बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार्स ने निभाए विलेन के रोल, अदा पर फिदा हुए दर्शक

5 Bollywood superstars as Villain : हर समाज में एक आम धारणा है कि हीरो वही होता है जो जिंदादिल हो, साहसी हो. उसमें दुनिभायर की सभी खूबियां हों. विलेन तो सिर्फ कपटी, दुराचारी, बुरे आचरण वाला होता है. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में हमें यही सब देखने को मिलता है. फिल्म का हीरो जैसे ही विलेन के सामने आता है, दर्शक ताली पीटने लगते हैं. हीरो में विलेन की कल्पना करना आसान नहीं है लेकिन बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने इस मिथक को तोड़ा. उन्होंने जब पर्दे पर विलेन का रोल निभाया तो उनकी अदा पर दर्शक फिदा हो गए. इतना ही नहीं, इन सुपरस्टार्स का स्टारडम और भी बढ़ गया.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/RQnmBsp

0 comments: