Friday, 23 February 2024

सरकारी कंपनियों के शेयर बरसा रहे पैसा, क्‍या आने लगाया है दांव

Top PSU Stocks- शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से जारी रैली में पीएसयू स्‍टॉक्‍स की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली है. बीते 1 साल में बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स करीब 100 फीसदी चढा है. इस अवधि में कई सरकारी कंपनियों के शेयर तो 100 से 450 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. सरकार के पीएसयू कंपनियों पर फोकस बढाने से निवेशकों का रुझान भी इनको लेकर पॉजिटिव हुआ है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/F4cA36V

Related Posts:

0 comments: