Thursday, 16 December 2021

SBI ने FD पर ब्याज दर बढ़ाई, मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न, जानिए नई दरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर (fixed deposit interest rate) में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के ब्याज पर गई है. 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नए एफडी इंटरस्ट रेट्स 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गए हैं. अब SBI में इस टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना से शुरू हो रही है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 3.50 फीसदी सालाना से शुरू है. संशोधित दरें नई बल्क एफडी और मेच्योर हो चुकीं पुरानी एफडी के रिन्युअल पर लागू होंगी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3IUoPrF

0 comments: