Friday, 18 December 2020

Happy Birthday Mahie Gill: हिंदी के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी किया है काम, सीरियस रोल में फूंक देती हैं जान, ऐसा है सफर

Happy Birthday Mahie Gill: माही (Mahie Gill) ने 2003 की फिल्म 'हवाएं' से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 2004 की फिल्म 'खुशी मिल गई' से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा. माही गिल को अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी से पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने पारो का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए माही को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3r8yguN

0 comments: