Saturday, 11 July 2020

देखें, हैरान कर देगी इस नन्हे फुटबॉलर की जग्लिंग

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर () इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भज्जी फन के साथ-साथ हर वह चीज फैन्स के साथ साझा करते हैं, जो उन्हें प्रभावित करती है। भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नन्हे फुटबॉलर का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में यह नन्हा फुटबॉलर बॉल को लगातार किक-अप्स कर रहा है। काफी सारे किक-अप्स करने के बाद भी फुटबॉल जमीन पर नहीं गिरती है, जिससे देखकर हरभजन भी दंग हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा, 'इसकी उम्र में अविश्वसनीय प्रतिभा... आने वाले सालों में एक और महान?? आप क्या कहते हैं दोस्तो' इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक सोचने वाला इमोजी भी बनाया है। भज्जी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो में फुटबॉल की जग्लिंग देखकर हर कोई हैरान है। उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कोविड- 19 वायरस के कारण हरभजन सिंह इस बार फैन्स को अपनी फिरकी का जादू नहीं दिखा पाए। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ी भज्जी इस सत्र के लिए अपनी कमर कस रहे थे लेकिन इस घातक संक्रमण ने टूर्नमेंट शुरू होने से पहले उस पर ब्रेक लगा दिया। फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और अभी भी साल के अंत तक कोई खाली विंडो देखकर बीसीसीआई इसके आयोजन की योजना बना रहा है। स्थगित होने से पहले यह टूर्नमेंट 29 मार्च से खेला जाना था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WafLbL

Related Posts:

0 comments: