
नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने दिग्गज के पिता के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम चयन में पक्षपात करते थे। भारत को अपनी कप्तानी में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैफ ने शनिवार को हेलो ऐप पर एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया। 39 वर्षीय कैफ से जब पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के पिता के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि युवी के पिता के आरोप सही हैं। युवराज छोटे फॉर्मेट के चैंपियन प्लेयर हैं, उन्हें कुछ और मौके मिलने चाहिए थे लेकिन भारत में जब कोई भी खिलाड़ी फॉर्म खो देता है और कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करता है तो उसके लिए टीम में जगह बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में जगह बनाने को बेताब हैं और इंतजार करते हैं। ऐसे में चाहे कोई भी खिलाड़ी हो, उसके लिए फॉर्म खोने के बाद खुद को टीम में बचाना काफी मुश्किल होता है।' नैटवेस्ट सीरीज-2002 के हीरो रहे इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा, 'धोनी पर आरोप निराधार हैं। वह वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान हैं और इसलिए उन्हें अपनी टीम चुनने के लिए थोड़ी आजादी तो चाहिए। आप उनसे तब सवाल कर सकते हो जब वह फेल होते हैं लेकिन उनका रेकॉर्ड अच्छा है।' उन्होंने आगे कहा, 'धोनी ने भारत को कई ट्रोफी दिलाई हैं। इसी वजह से चयनकर्ता उन्हें आजादी देंगे और उनकी बातों, सुझावों का सम्मान करेंगे। इसे आप पक्षपात नहीं कह सकते।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cHr01i
0 comments: