Saturday, 14 March 2020

कोरोना वायरस: लंदन और बोस्टन मैराथन स्थगित

लंदनइस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोना वायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा। साथ ही कहा कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी। धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है। पढ़ें, बोस्टन मैराथन सितंबर मेंकोरोना के चलते बोस्टन मैराथन को भी 14 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने यह घोषणा की। बोस्टन ऐथलेटिक संघ ने हालांकि इस दौड़ पर फैसला नहीं किया था जबकि दुनिया भर में अन्य खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो रही थीं जिसे पहले 20 अप्रैल को कराया जाना था। वाल्श ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम लोगों को सुरक्षित रखें।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IOjfcE

Related Posts:

0 comments: