
कोलकाता अध्यक्ष ने शुक्रवार को को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। धोनी को पिछले छह महीने में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन के दावेदार बन सकते हैं। गांगुली से जब धोनी को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किए जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’ धोनी को केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने के सवाल पर का गांगुली सीधा जवाब दिया, 'मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकता।' पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल जुलाई में 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने गुरुवार को झारखण्ड रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू की। वह आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए उतर सकते हैं। गौरतलब है कि झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा। धोनी ने 9 जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हारने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई ने धोनी को पहले ही दी जानकारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखने को लेकर एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि आखिरी फैसला लेने से पहले इस बारे धोनी से संपर्क किया गया था। उन्हें साफ-साफ बताया गया था कि उन्हें लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि बीसीसीआई की तरफ से किसने धोनी से बात की थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38iPX0q
0 comments: