Sunday, 22 September 2019

देखें: नं-4 कौन? कॉमेंटेटरों का KBC स्टाइल में तंज

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार एक बड़ा सवाल है। टीम इंडिया काफी लंबे समय से इसका हल तलाशने में जुटी है। पर अभी तक इसका संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया है। भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भी यह सवाल सामने आ ही गया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने इसमें भी हंसी-मजाक का एक मौका तलाश ही लिया। बेंगलुरु में रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में कॉमेंट्री करते हुए गावसकर ने इस सवाल पर हर्षा भोगले से चर्चा के दौरान मजाक किया। गावसकर और भोगले ने दर्शकों से मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति स्टाइल में दर्शकों से यह सवाल पूछा कि आखिर नंबर पर किस बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए। क्या ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे या लोकेश राहुल? अमिताभ बच्चन और सुनील गावसकर के रिश्ते काफी अच्छ हैं। गावसकर कभी भी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलते। खुद अमिताभ ने यह बात स्वीकारी है कि गावसकर उन्हें हर बार जन्मदिन विश करते हैं। गावसकर ने रविवार को कहा कि यह सवाल तो कौन बनेगा करोड़पति में पूछा जाना चाहिए कि आखिर भारत के लिए नंबर चार किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। बीसीसीआई ने दोनों की बातचीत का विडियो ट्वीट किया है। पढ़ें: मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हार मिली। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। धर्मशाला में होने वाला पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने मोहाली में जीत हासिल की थी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 135 रन बनाए थे जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट खोलकर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया था। कप्तान क्विंटन डि कॉक ने नाबाद 79 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में होगा। पढ़ें:


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2AAGpPP

0 comments: