Thursday, 22 August 2019

IND vs WI: टॉप ऑर्डर फेल, रहाणे ने संभाला

नार्थ साउंड (एंटीगा) अंजिक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की जिससे भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे। उन्होंने 10 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। रहाणे ने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिये 68 और हनुमा विहारी (32) के साथ पांचवें विकेट के लिये 82 रन की साझेदारियां कीं। दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 20 और रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। देखें: रहाणे ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला जबकि भारत ने मयंक अग्रवाल (पांच), भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (दो) और कप्तान (नौ) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे पहले आठ ओवर के अंदर ही स्कोर तीन विकेट पर 25 रन हो गया। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 68 और चाय के विश्राम के समय चार विकेट पर 134 रन बनाए थे। भारत ने चाय के विश्राम के बाद विहारी का विकेट गंवाया है जिन्हें केमार रोच (29 रन देकर तीन) ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच ने तीन, शैनन ग्रैबियल ने दो और रोस्टन चेस ने एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2U0q3sv

Related Posts:

0 comments: