
नई दिल्ली'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को लेकर उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब मैच में तूफानी पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी को लोग संन्यास के लिए शुभकामनाएं देने लगे। मैच के बाद गेल को अपने वनडे रिटायरमेंट के बारे में साफ करना पड़ा कि ऐसा नहीं हुआ है। वह अब भी वनडे खेलते रहेंगे। उन्होंने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। हां, मैं किसी नोटिस तक वेस्ट इंडीज के लिए खेलता रहूंगा। भारत ने बुधवार को वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनिंग के लिए यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल सिस्फोटक अंदाज में बैटिंग शुरू की और देखते ही 9.1 ओवर में वेस्ट इंडीज की सेंचुरी पूरी हो गई, जबकि शुरुआती 4 ओवर में उसके महज 13 रन ही थे। धमाकेदार शुरुआत देने के बाद क्रिस गेल 12 ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए, लेकिन तक रनों का अंबार लग चुका था। वह खलील अहमद की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए। गेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदौलत 72 रनों की तूफानी पारी खेली। गेल आउट हुए तो वेस्ट इंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 121 रन थे। जब वह वापस पविलियन लौट रहे थे बैट के ऊपर हेल्मेट रखकर दर्शकों का अभिवादन किया। उनके इस निराले अंदाज की वजह से फैन्स को लगा कि यह उनकी आखिरी वनडे पारी है और उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया है। वह ट्विटर पर ट्रेंट में भी आ गए। यहां तक की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन, आकाश चोपड़ा, आरपी सिंह और ऋद्धिमान साहा जैसे क्रिकेटरों ने उनके रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट कर दिया, लेकिन असल ऐसा नहीं हुआ है। मैच के बाद क्रिस गेल ने साफ किया उन्होंने वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। वेस्ट इंडीज की ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर विडियो में उन्होंने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा- मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। हां, मैं किसी नोटिस तक वेस्ट इंडीज के लिए खेलता रहूंगा। बता दें कि क्रिस गेल के करियर का यह 301वां वनडे थे। वह ऐसा करने वाले वेस्ट इंडीज के पहले क्रिकेटर हैं। इस मौके पर कैरेबियाई दिग्गज ओपनर ने 301 नंबर की जर्सी भी पहनी थी। गेल ने 20 साल लंबे अपने करियर में 301 मैचों में 25 शतक और 54 अर्धशतक की मदद से 10480 रन बनाए है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YPm1J1
0 comments: