
नई दिल्ली और के बीच शनिवार से तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करने की होगी। भारतीय टीम इस सीरीज से अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए नए चेहरों को आजमाना चाहेगी। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 इंटरनैशनल मैच कब खेला जाएगा? भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 इंटरनैशनल मैच शनिवार तीन अगस्त को खेला जाएगा। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 इंटरनैशनल मैच किस समय शुरू होगा? भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनैशनल मैच रात 8 बजे शुरू होगा। देखें: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा ? भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनैशनल मैच अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के फोर्ट लॉडेरहिल इलाके में खेला जाएगा। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनैशनल मैच का अपडेट कहां मिलेगा? भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनैशल मैच का अपडेट आप nbt.in पर देख सकते हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी। वेस्ट इंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, इविन लुईस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/338QGQc
0 comments: