
ढाकाबांग्लादेश के ऑलराउंडर ने गुरुवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के अपने साथी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते हुए कहा कि थोड़े आराम के बाद वह मजबूत बनकर उभरेंगे। नियमित कप्तान मशरेफ मुर्तजा और उप कप्तान शाकिब की गैरमौजूदगी में तमीम को अंतरिम कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी अगुआई में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। पूरी सीरीज के दौरान तमीम फॉर्म के लिए जूझते दिखे। उन्होंने तीन मैचों में शून्य, 19 और दो रन की पारियों से कुल 21 रन बनाए। शाकिब ने यहां तमीम के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उसके लिए महत्वपूर्ण है कि वह थोड़ा आराम करे, अच्छी तरह उबरे, तरोताजा महसूस करे और मजबूत वापसी करे। मुझे यकीन है कि वह ऐसा करेगा।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2LV3Z17
0 comments: