Tuesday, 20 August 2019

टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की शुरुआत, जानें हर बात

नई दिल्ली एशेज सीरीज के साथ की शुरुआत हो चुकी है। सभी कप्तानों का मानना है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को एक नया आयाम मिलेगा। भारतीय टीम भी गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन जून 2021 तक चलेगा। इस चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोहली ने कहा है कि हाल के वर्षों में पारंपरिक प्रारूप में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है। कैसे मिलेंगे पॉइंट्स हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।
सीरीज में मैच मैच जीतने पर कितने अंक मैच टाई होने पर कितने अंक मैच ड्रॉ होनेपर कितने अंक मैच हारने पर कितने अंक
2 60 30 20 0
3 40 20 13.3 0
4 30 15 10 0
5 24 12 8 0
टेस्ट चैंपियनशिप की अहम बातें टेस्ट टैंपियनशिप में टेस्ट क्रिकेट में पॉइंट्स सिस्टम दिया जाएगा। दो साल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से शुरू हुई एशेज सीरीज से हो चुकी है। इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज हिस्सा ले रहे हैं। ये टीमें अगले दो साल में 27 सीरीज के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। टीमें एक दूसरे के खिलाफ होम ऐंड अवे आधार पर सीरीज खेलेंगी। इन सीरीज में कम से कम दो और अधिक से अधिक पांच टेस्ट मैच हो सकते हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगी। रद्द हुए मैचों को ड्रॉ माना जाएगा। अगर ग्रुप स्टेज के बाद दो या अधिक टीमें समान अंकों पर रहती हैं तो ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम को टेबल में ऊंचे स्थान पर माना जाएगा। अगर इसके बाद भी टीमें बराबर रहती हैं तो रन प्रति विकेट को आधार बनाया जाएगा। टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में फाइनल खेलेंगी। अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। टेबल
टीमें मैच जीते हारे टाई ड्रॉ रन रेट पॉइंट्स
श्रीलंका 1 1 0 0 0 0 60
ऑस्ट्रेलिया 2 1 0 0 1 0 32
इंग्लैंड 2 0 1 0 1 0 8
न्यू जीलैंड 1 0 1 0 0 0 0
वेस्ट इंडीज 0 0 0 0 0 0 0
भारत 0 0 0 0 0 0 0
साउथ अफ्रीका 0 0 0 0 0 0 0
बांग्लादेश 0 0 0 0 0 0 0
पाकिस्तान 0 0 0 0 0 0 0
टेस्ट चैंपियनशिप भारत का शेड्यूल - 18 टेस्ट जुलाई-अगस्त 2019: 2 टेस्ट बनाम वेस्ट इंडीज (विदेशी दौरा) अक्टूबर-नवंबर 2019: 3 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका (घरेलू सीरीज) नवंबर 2019: 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज) फरवरी 2020: 2 टेस्ट बनाम न्यू जीलैंड (विदेशी दौरा) दिसंबर 2020: 4 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा) जनवरी-फरवरी 2021: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (घरेलू सीरीज)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31KHJLs

Related Posts:

0 comments: