फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा) वेस्ट इंडीज के हेड कोच फ्लायड रीफर को यकीन है कि और की वापसी से भारत के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होगी। वेस्ट इंडीज की टी20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच गई है। युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रणरीफर ने वेस्ट इंडीज टीम को युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण बताया है। उन्होंने कहा,‘यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक वीकेंड होगा जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पोलार्ड और नरेन जैसे खिलाड़ी फिर टीम में हैं। उनके साथ कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी हैं जिनके पास इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है। हमारे पास खारी पियरे के रूप में युवा स्पिनर है जो पिछले साल भारत में खेला था। वह अच्छा फील्डर भी है। एंथनी ब्रेंबल शानदार फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं और गयाना के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह अब इस स्तर पर अपने फन का लोहा मनवाने को बेताब है।’ कैंप का हुआ फायदा खुद छह टेस्ट मैच और आठ वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले रीफर फोर्ट लॉडरडेल में लगाए गए टीम के कैंप से खुश हैं। उन्होंने कहा कि कैंप अब तक काफी उम्दा चल रहा है। हमने कुछ सघन ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए और हमने यहां के कंडीशन के साथ तालमेल बिठा लिया है। यहां काफी गर्मी है और यह उससे काफी ज्यादा है जिसके हम कैरेबियाई धरती पर अभ्यस्त हैं। हम खिलाड़ियों को सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से प्रदर्शन के लिए तैयार कर रहे हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Zor27T
0 comments: