Thursday, 4 July 2019

ऊपर वाले से आज चमत्कार की आस: सरफराज

लंदनपाकिस्तान के कप्तान ने माना कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनकी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले अंतिम लीग मैच में चमत्कार की जरूरत होगी। सेमीफाइलन में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत की जरूरत होगी। लेकिन अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले चार मैचों में हार झेलने वाले पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'जाहिर है हम यहां हर मैच को जीतने के लिए आए हैं। हम अंतिम लीग मुकाबले को जीत कर अपने अभियान को खत्म करना चाहेंगे।' उन्होंने कहा, 'सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा। अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है।' सरफराज ने कहा, 'यह ऐसा है कि आप 600, 500, 400 रन बनाए और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दें तब आप 316 रन के जरूरी अंतर से जीत सकते हैं। अगर आपको लगता है कि यह संभव है तो हम कोशिश कर सकते हैं।' पढ़ें: इस टूर्नमेंट में अभी तक पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोर की बात करें, तो उसने 348/8 का स्कोर बनाया है। पाक टीम ने यह स्कोर टूर्नमेंट की हॉट फेवरिट मानी जा रही इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, जिसमें उसने इंग्लैंड पर हैरान कर देने वाली जीत दर्ज की थी। इस वर्ल्ड कप में इस बार सर्वोच्च स्कोर की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 397/6 रन बनाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2JnGv12

0 comments: