
एजेंसियां, काहिरा (मिस्र) अल्जीरिया की फुटबॉल टीम ने बगदाद बाउनेद्जाह द्वारा दूसरे मिनट में दागे गए गोल की बदौलत सेनेगल को 1-0 से हराकर प्रतिष्ठित अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नमेंट का खिताब जीत लिया है। टूर्नमेंट के ग्रुप स्टेज में भी अल्जीरिया ने सेनेगल को 1-0 से हराया था। अल्जीरिया ने 1990 के बाद पहली और कुल दूसरी बार इस टूर्नमेंट का खिताब जीता है। 1990 में बतौर मेजबान अल्जीरिया नाइजीरिया को हराकर अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस का चैंपियन बना था। दूसरी ओर, सेनेगल को दूसरी बार फाइनल में हार झेलनी पड़ी। सेनेगल टीम 2002 में कैमरून से पेनल्टी शूटआउट में हारी थी। पढ़ें, वैसे फीफा रैंकिंग में सेनेगल 22वें और अल्जीरिया 68वें नंबर पर है लेकिन तीसरे प्रयास में भी अफ्रीकी महाद्वीप की नंबर 1 टीम अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस का खिताब जीतने में नाकाम रही। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी सादियो माने ने टूर्नमेंट में सेनेगल के लिए 3 गोल दागे। टूर्नमेंट में सर्वाधिक 5 गोल नाइजीरिया के ओडियोन इग्हालो ने किए और उन्हें गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया। 30 बरस के ओडियोन ने शनिवार को इंटरनैशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया। नाइजीरिया ने टूर्नमेंट में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि ट्यूनीशिया चौथे स्थान पर रहा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OhkhUm
0 comments: