
नई दिल्ली तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच मुकाबले से के बहुप्रतीक्षित सातवें सीजन का आगाज शनिवार से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता का मार्की मैच शाम में होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला तीन बार की विजेता टीम पटना पाइरेट्स से इसी मैदान पर खेला जाएगा। पिछले 6 सीजन की सफलता के बाद, आयोजकों ने इस बार नए फॉर्मेट में इस लीग को कराने का फैसला किया है। इस बार फैंस को उनकी पसंदीदा टीम को किसी विपक्षी टीम के खिलाफ डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो बार भिड़ते देख सकेंगे। लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें कुल 72 मैच होंगे। तीन महीने का यह लंबा सीजन देश के 12 शहरों में आयोजित होगा, जिसके मुकाबले हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नै, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे। प्लेऑफ की जगह फिलहाल तय नहीं की गई है। सातवें सीजन में भी 12 टीमें खेलेंगी और हर टीम अपने घरेलू चरण में 4-4 मैच खेलेगी। देखें, कौन सी टीम ले रही इस सीजन में हिस्सा और कब जीता खिताब बंगाल वॉरियर्स बेंगलुरु बुल्स (एक खिताब-2018) दबंग दिल्ली केसी गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स हरियाणा स्टीलर्स जयपुर पिंक पैथर्स (एक खिताब-2014) पटना पाइरेट्स (तीन खिताब- जनवरी 2016, जून 2016 और 2017) पुणेरी पल्टन तमिल थलाइवास तेलुगु टाइटंस यू मुंबा (एक खिताब- 2015) यूपी योद्धा साल 2018 के सीजन में बेंगलुरु बुल्स पहली बार चैंपियन बना, जब उसने फाइनल में गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स को 38-33 से हराया। तब सीजन में 5 रेडरों ने 200 रेड अंक का आंकड़ा पार किया, जो लीग के इतिहास में पहली बार हुआ। वहीं, 3 डिफेंडरों ने 80 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे जिन्होंने कुल 282 अंक हासिल किए, जो सीजन का सर्वश्रेष्ठ रहा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YZFoeJ
0 comments: