Saturday, 22 June 2019

वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक: दूसरे भारतीय बने शमी

साउथैम्पटन पेसर ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में लगा भारत को 11 रन जीत दिलाई और अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कराया। शमी विश्व कप में हैट-ट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह विश्व कप में हैट-ट्रिक लगाने वाले कुल 9वें गेंदबाज भी हैं। विश्व कप में अभी तक कुल 10 हैट-ट्रिक लगी हैं जिनमें से 2 बार हैट-ट्रिक श्री लंका के अनुभवी पेसर लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। पढ़ें, शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, फिर आफताब आलम और अगली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट-ट्रिक लगाई। शमी से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए में पहली हैट-ट्रिक लगाई थी। चेतन विश्व कप में हैट-ट्रिक लेने वाले भी पहले गेंदबाज हैं। इसके 12 साल बाद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थी। देखें, साउथ अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में दो हैट-ट्रिक लगीं थीं। श्री लंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ और ब्रेट ली ने केन्या के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थीं। वेस्ट इंडीज में 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप मे लसिथ मलिंगा ने अपनी पहली हैट-ट्रिक ली थी। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। मलिंगा ने 2011 में भी हैट-ट्रिक ली थी लेकिन इस बार सामने केन्या थी। इसी विश्व कप में वेस्ट इंडीज के केमर रोच ने भी नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थी। 2015 विश्व कप में भी दो हैट-ट्रिक लगी थीं। इंग्लैंड के स्टीवन फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने हैट-ट्रिक लगाई थी। फिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तो डुमिनी ने श्री लंका के खिलाफ। विश्व कप में एक से ज्यादा हैट-ट्रिक लेने का रेकॉर्ड मलिंगा के नाम ही है। खास बात है कि वह इस बार भी वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times http://bit.ly/2ZGpeXk

Related Posts:

0 comments: