Friday, 10 May 2019

शादी समारोह में शहीदों के नाम पर बरसे नोट, देखें VIDEO

गुजरात में शादी समारोह में गुजराती गायिका गीता रबारी का भजन संध्या का आयोजन किया गया. शादी के इस अवसर पर भजन कार्यक्रम भारतीय सेना के शहीदों के परिजनों हेतु रखा गया. कड़ोदरा के किसान रमेश नायक के बेटे पार्थ की शादी पर सेना के लिए कुछ करना चाहते थे. इसी कड़ी में नायक परिवार ने सेना के जवानों को मदद हेतु भजन का आयोजन किया. जैसे जैसे भजन की शुरुआत हुई एक के बाद एक महमानों ने गायिका गीता रबारी, दूल्हा पार्थ और दुल्हन रिद्धि पर नोट बरसाने शूरु कर दिए. कार्यक्रम में लोगों ने इतने नोट उड़ाए की भजन गायिका के चारों तरफ़ नोटों का अंबार लग गया. देर राततक चले इस कार्यक्रम में लाखों रुपये इकठ्ठे हुए जो सेना को दिए जाएंगे.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2WxmOt8

Related Posts:

0 comments: