Friday, 17 May 2019

VIDEO: नशेड़ी बारातियों ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नशेड़ी बारातियों के द्वारा डायल हंड्रेड की टीम की पिटाई का मामला सामने आया है जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने फजीहत को देखते हुए अज्ञात बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव में किसी झगड़े को सुलझाने गए सिपाही की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. बीती रात मलिहामऊ निवासी रामकरन यादव की बेटी की शादी थी, बारात लमकन इलाके के नयागांव से आई थी, इसी दौरान किसी बात पर बारातियों और जनातियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई, जिसने झगड़े का रूप ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिपाही को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Q3vW6a

0 comments: