Wednesday, 15 May 2019

शादी के मंच पर वर्दी वाले सिंगर का VIDEO VIRAL

सीधी जिले के यातायात प्रभारी का सिंगर अवतार सामने आया है. दरसल प्रभारी भागवत पांडेय एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे जहां मंच पर बाहर से आए गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इसी बीच आमजनों की फरमाइस पर यातायात प्रभारी भागवत पांडेय मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म याराना का गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भागवत पांडेय का कहना है कि उन्हें बचपन से ही गीत संगीत का शौक है. उन्होंने कहा, स्कूल में अनेक प्रोग्रामो में गाता रहा, इससे मन को शांति मिलती है, घर परिवार से दूर पुलिस की नौकरी में समय नही मिलता, जब मिलता है तो शौकिया रूप में गाना गा लेता हूं, लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता नौकरी है इसलिए डियूटी ख़त्म कर शादी में वर्दी में ही आ गया और अपने आप को रोक नहीं सका.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Hs21R9

Related Posts:

0 comments: