मुम्बई में हार्बर लाइन पर चलती लोकल में एक लड़के ने जानलेवा स्टंट दिखाया. लड़के के इस ख़तरनाक स्टंट का एक विडियो भी सामने आया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की दलील दी. विडियो में साफ़ दिखा कि लोकल के स्पीड पकड़ते ही एक लड़के ने लोकल के गेट को पकड़कर ट्रेन के साथ दौड़ना शुरू कर दिया और और प्लैटफॉर्म पर पैरों को रगड़ते हुए स्टंट दिखाने लगा. लोकल के स्टेशन से आगे निकलते ही स्टंट दिखा रहे लड़के ने अपना एक पैर बाहर निकाल लिया और हवा में लटक गया. वहीं, एक दूसरे लड़के ने चलती लोकल में ही अपनी बॉडी का आधा हिस्सा बाहर निकाल कर स्टंट दिखाना शुरू कर दिया. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने तक ये लड़के स्टंट करते रहे.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2YsDMtb

0 comments: