Friday, 10 May 2019

VIDEO: वोटिंग बूथ पर ही भिड़ पड़े TMC और BJP कार्यकर्ता

लोक सभा चुनाव के लिए पांचवे चरण की वोटिंग में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की ख़बरें आना बंद नहीं हुआ. बैरकपुर के एक बूथ पर TMC और BJP के कार्यकर्ताओं में झड़प ही नहीं हुई, बल्कि BJP उम्मीदवार अर्जुन सिंह को चोट भी आई जिसके लिए वो सीधा-सीधा TMC के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाने लगे. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि TMC कार्यकर्ता BJP के समर्थकों को वोट डालने नहीं दे रहे थे. एक महिला भी सामने आई जिसने दावा किया कि TMC के कार्यकर्ताओं ने उसे वोट डालने से रोका. वहीं TMC का आरोप है कि अर्जुन सिंह के पहुंचने से पहले बूथ पर सब कुछ ठीक था, लेकिन अर्जुन सिंह ने अपने साथियों के साथ लोगों को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे जिसके बाद भी कई देर तक तोड़फोड़ और मारपीट चलती रही.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2PPMdf7

0 comments: