Wednesday, 8 May 2019

IPL में कौन है असली बादशाह, मुंबई या चेन्नै?

मंगलवार को आईपीएल का पहला क्वॉलिफायर मैच इस लीग की दो बेस्ट टीमों (मुंबई vs चेन्नै) के बीच चेन्नै में खेला गया। मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) लीग स्टेज में आईपीएल की दो बेस्ट टीम बन कर उभरी हैं। इतना ही नहीं आईपीएल के सभी 12 सत्रों को देखें, तो ये दोनों टीमें आईपीएल की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं, जिन्होंने रेकॉर्ड 3-3 बार यह खिताब अपने नाम किया है। IPL के पूरे इतिहास को देखें, तो दोनों टीमों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा नजर आती है। आगे की स्लाइड्स में देखें इस लीग में कौन है असली चैंपियन...

from Navbharat Times http://bit.ly/2LthlCm

Related Posts:

0 comments: