Thursday, 16 May 2019

फिल्मों की कमाई कहां लगा रहीं दीपिका पादुकोण

बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेश के तौर पर उभर रही हैं। KA एंटरप्राइजेज बनाने के 18 महीने के अंदर ही इसने ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है। केए एंटरप्राइजेज, दीपिका पादुकोण के फैमिली ऑफिस को मैनेज करता है। अभी लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट की बात करें तो उन्होंने योगर्ट बनाने वाली फ्रेंच फूड प्रॉडक्ट दिग्गज डैनॉन के मालिकाना हक वाली एपिगामिया में निवेश किया है। दीपिका के पास मिंत्रा के साथ कपड़ों के निजी ब्रैंड 'ऑल अबाउट यू' संयुक्त मालिकाना हक भी है। इसके अलावा, उनके दूसरे स्टार्टअप्स में उनके निवेशों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।

from Navbharat Times http://bit.ly/30nE8mz

0 comments: