Saturday, 11 May 2019

क्या एक्टिंग के बाद अब 'जज' बनेंगी करीना कपूर खान?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर लम्बे समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद वो जल्द ही इरफ़ान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नज़र आने वाली हैं, लेकिन इसके अलावा वो जल्द ही अपना डेब्यू करने वाली हैं. चौंक गए क्या कि करीना कपूर का अब कैसा डेब्यू? तो हम आपको बता दें कि करीना अब टीवी पर भी नज़र आने वाली हैं. दरअसल करीना अगले महीने यानी कि जून से अपना एक टीवी शो लेकर आ रही हैं. क्या है पूरी खबर? जानने के लिए देखिए ये खास वीडियो...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/30cUdva

0 comments: