Sunday, 7 April 2019

VIDEO: मतदाता जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरे वर्दीधारी

ये वीडियो गणतंत्र दिवस की परेड का नहीं बल्कि ललितपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का है जहां वर्दीधारी आम लोगों को मतदान का महत्व समझाने सड़कों पर उतर गए. मतदाता जागरूकता रैली में पुलिस कर्मी, वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, जीआरपी, यातायात विभाग के कर्मियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया. ऐसा पहली बार हुआ जब हाथों में डंडा, असलाह लेकर सुरक्षा और व्यवस्था में अपना योगदान देने वाले जवान मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर, बैनर लिए सड़कों पर चले. ये रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर कचहरी चौराहा, स्टेशन रोड, घंटाघर सहित कई प्रमुख मार्गों से गुजरी. रैली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार ही मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2VobyPb

0 comments: