Thursday, 18 April 2019

VIDEO: थोड़ी देर और होती तो बाइक के साथ जल जाता वो परिवार

इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मियों की बहादुरी से तीन जिंदगियां बच गईं. दरअसल एक रेसर मोटरसाइकिल पर पति पत्नी अपने बच्चे के साथ जा रहे थे इसी बीच उनकी बाइक में भयंकर आग लग गई लेकिन तेज धूप और तेज रफ्तार होने की वजह से उन्हें पता नहीं चल सका कि उनकी बाइक के निचले हिस्से में आग लग चुकी है. डायल हंड्रेड की टीम ने यह खतरनाक नजारा देखा और 4 किलोमीटर तक रेसर बाइक का पीछा किया. बाइक चालक को सावधानी से रोका गया और आग बुझाई गई. पुलिस कर्मियों की संवेदनशीलता की विभाग ने प्रशंसा की है. खबर है कि इस बहादुर काम के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2DitWlj

0 comments: