Monday, 29 April 2019

VIDEO: नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की लग्ज़री गाड़ियों की नीलामी, मिले 3.80 करोड़ रुपये

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कई लग्ज़री कारों की नीलामी कर दी गई. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकार की तरफ़ से नीलामी करने वाली कम्पनी MSTC यानी Metal Scrap Trade Corporation ने वेबसाइट के ज़रिए गाड़ियों की नीलामी करवाई. इस नीलामी में नीरव मोदी की 11 और मेहुल चोकसी की तीन लग्ज़री गाड़ियां शामिल थीं. इनमें 12 कारें बिक गईं, लेकिन नीरव मोदी की एक टोयोटा कार का ख़रीदार नहीं मिला. नीलामी में मर्सेडीज़ बेंज़, रोल्स रॉयल, पॉर्श पैनामेरा और टोयोटा जैसे ब्रैंड की गाड़ियाँ शामिल थीं. MSTC के मुताबिक़ इन गाड़ियों की नीलामी से तीन करोड़ 80 लाख रुपये मिले. नीलामी में सबसे महँगी गाड़ी रोल्स रॉयस रही, जो एक करोड़ 33 लाख में बिकी. जबकि दो लाख 38 हज़ार में नीलाम होने वाली होंडा ब्रियो सबसे सस्ती कार रही. ED ने इन गाड़ियों को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ज़ब्त किया था.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2ZDouDh

0 comments: