Thursday, 25 April 2019

दुनियाभर में छाए ऋतिक रोशन, बराक ओबामा संग बनाई इस किताब में जगह

दुनिया में सबसे हैंडसम पुरुषों में से एक, ऋतिक रोशन ने अक्सर अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है और अब अभिनेता के सफरनामे ने इंटरनेशनल बुक 'बेन ब्रूक्स' में अपनी जगह बना ली है. 'उन लड़कों की कहानियां जो अलग होने की हिम्मत रखते हैं' नामक इस किताब में बीथोवेन, बराक ओबामा, फ्रैंक ओसन जैसे सम्मानित हस्तियों के बीच ऋतिक के संघर्षों को दिखाया किया गया है. बुक में एक बच्चे के रूप में ऋतिक द्वारा सामना की गई मुश्किलों पर चर्चा की गई है. सभी संघर्षों को एक साथ रखते हुए कि कैसे वह अपने हकलाने के कारण बात करने से घृणा करते थे, स्कोलियोसिस के साथ जीवन व्यतीत करना जो एक घुमावदार रीढ़ की हड्डी की एक स्थिति है और कैसे ऋतिक हर परिस्थिति को कठोरता और दृढ़ संकल्प के साथ हरा कर जीवन में आगे बढ़ते हैं. देखें ये वीडियो...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी http://bit.ly/2GtYW2K

Related Posts:

0 comments: