सैम करन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैटट्रिक लगाते हुए किंग्स XI पंजाब को शानदार 14 रनों की जीत दिला दी। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम की जीत 17.3 ओवर तक सुनिश्चित नजर आ रही थी। लेकिन, इसके बाद अचानक गिरे विकेटों की वजह से उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसा संभव हुआ सैम करन की हैटट्रिक की वजह से। उनकी हैटट्रिक से कई रेकॉर्ड बन गए...from Navbharat Times https://ift.tt/2K873XA

0 comments: