Thursday, 14 March 2019

CCTV: नासिक के इस प्ले स्कूल में बच्चों का खेलना है मना! वर्ना पड़ते हैं थप्पड़

प्ले ग्रुप और नर्सरी में हम बच्चों को इसलिए भेजते हैं कि वे आगे चलकर स्कूल में बैठने की आदत सीख सकें और उनमें पढ़ाई के लिए रुचि पैदा हो. लेकिन महाराष्ट्र के नासिक से एक प्ले ग्रुप में शिक्षिका द्वारा मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी की तस्वीरों में महिला टीचर दोनों हाथों से बच्चे पर एक के बाद एक थप्पड़ मारती दिखी. यहां तक कि महिला टीचर ने बच्चे को अपनी तरफ खींच कर उसे बुरी तरह झकझोर दिया. इससे पहले महिला टीचर ने फर्श पर बैठे बच्चे को पढ़ाई न करने पर एक जोरदार थप्पड़ मारा. प्लेग्रुप प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है. घटना नासिक के गंगापुर रोड स्थित किड्ज ज़ी प्ले ग्रुप की है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Hu8wVq

0 comments: