Saturday, 16 March 2019

CCTV: सिरोही में अब भी सक्रिय हैं चोर, शातिर ऐसे उड़ा जाते हैं बाइक

सिरोही जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले दिनों पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को पकड़ा था जिनसे 18 बाइक बरामद की गई थी लकिन अब भी बाइक चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के शांतिकुंज के पास एक जिम के बाहर से चोर ने बाइक चुरा ली. वनविभाग में कम करने वाले नरपतसिंह जिम गए और अपनी बाइक बाहर पार्क कर दी. कुछ देर बाद बाइक चोर ने बाइक में चाबी लगाई और बाइक का लॉक खोला. आस पास नजर घुमाकर बदमाश वनकर्मी की बाइक लेकर फरार हो गया. पूरा माजरा जिम की बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. नरपतसिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है जिसपर पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2JaIWHs

0 comments: