Tuesday, 19 March 2019

इन फनी मीम्‍स में देखें, मुकेश अंबानी का स्‍वैगर

कर्ज के बोझ में दबी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (Rcom) ने एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान ब्याज सहित कर दिया है। इससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना के दोषी करार दिए जा चुके अनिल अंबानी जेल जाने से बच गए हैं। यह संभव हुआ है उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी की मदद से। इस मुश्किल घड़ी में अनिल का साथ भाई मुकेश और भाभी नीता ने बखूबी निभाया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार रिऐक्‍शन्‍स भी आए हैं। आप भी देखें फनी मीम्‍स...

from Navbharat Times https://ift.tt/2HJ0sjF

0 comments: