Thursday, 21 March 2019

जानें, क्या आपका स्मार्टफोन भी है 'होली सेफ'

होली का त्योहार करीब है और इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। एक बड़ा चैलेंज होली में रंग खेलने के दौरान अपने फोन का बचाकर रखना होता है। बिना फोन के होली का मजा भी नहीं आता क्योंकि जबतक फोटोज न क्लिक हों, इस त्योहार के रंग नहीं चढ़ते। अच्छी बात यह है कि बहुत से फोन्स पूरी तरह 'होली सेफ' हैं और होली खेलने के दौरान उनके खराब होने का डर नहीं है। आईपी रेटिंग के आधार पर देखा जा सकता है कि फोन सेफ है या नहीं। अगर आपका फोन भी होली सेफ है तो जमकर होली खेलिए और फोन की टेंशन भूल जाइए। चेक करें आपका फोन इस लिस्ट में है या नहीं:

from Navbharat Times https://ift.tt/2U3lCj5

Related Posts:

0 comments: