Thursday, 21 February 2019

VIDEO: पहले शॉपिंग मॉल फिर होटल में घूमा तेंदुआ, हड़कंप के बाद ऐसे पकड़ा गया

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आज सुबह एक तेंदुआ थ्री स्टार होटल के बेसमेंट में आ छुपा जिससे परिसर में दहशत का माहौल फैल गया. पुलिस बल ने इस होटल को चारों तरफ से घेरा और वन विभाग अधिकारियों ने दो जिन्दा मुर्गों को पिंजरे में बंद कर होटल के बेसमेंट में रखा. पुलिस का दावा है कि पहले तेंदुआ पास के कोरम मॉल के बेसमेंट पार्किंग में देखा गया और बाद में बगल की सोसायटी की दीवार फांदकर सत्कार होटल के बेसमेंट में आ पहुंचा. कड़ी मशक्क्त के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को अपने जाल में पकड़ा. तेंदुआ होटल के बेसमेंट में पानी की टंकी के पीछे जा पहुंचा था. उसे पहले पानी की टंकी के पीछे से भगाया गया और फिर इंजेक्शन से बेहोश कर पकड़ा गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Gzl4uX

0 comments: